बोकारो: जिले में 39 स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली संविदा के आधार पर होगी. इसके लिए सिविल सजर्न कार्यालय में 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. गौरतलब है कि जिले स्टाफ नर्स, एएनएम, कोल्ड चैन हेंडलर व रेफ्रीजरेटर मैकेनिक की कमी है. इस वजह से टीका करण सहित अन्य स्वास्थ्य योजना चलाने में विभाग को दिक्कत हो रही है. 27 स्टॉफ नर्स, 12 एएनएम, एक रेफ्रीजरेटर मैकेनिक व एक कोल्ड चैन हेंडलर की बहाली होनी है.
स्टाफ नर्स के लिए योग्यता प्लस टू पास, तीन वर्ष का जीएनएम कोर्स व एएनएम के लिए मैट्रिक पास के साथ-साथ एएनएम प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण होना जरूरी है.
वहीं रेफ्रीजरेटर मैकेनिक के लिए मैट्रिक के साथ-साथ आइटीआइ व तीन वर्ष कार्य का अनुभव होना जरूरी है. जबकि कोल्ड चैन हेंडलर के लिए इंटरमीडिएट विज्ञान के साथ कोल्ड चैन के क्षेत्र में तीन वर्ष के कार्य का अनुभव चाहिए. उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गयी है.