बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित पटेल पार्क में विभिन्न संगठनों की बैठक टेकलाल महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. मौके पर नारायण महतो ने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति लागू होनी चाहिए.
देश के अन्य प्रदेशों में स्थानीय नीति लागू है, लेकिन झारखंड में 13 वर्ष बीतने के बाद आज तक स्थानीय नीति नहीं बनी. सी खलको ने कहा कि स्थानीय नीति नहीं बनने से लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मकसूद आलम ने कहा कि राज्य के आदिवासी मूलवासी का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
खेमलाल महतो व अनूप कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मिल कर स्थानीय नीति पर विचार करना चाहिए. 29 नवंबर को पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बबन तुरी, अनूप कुमार, गंगाराम महतो, जहरू उरांव, ध्रुवा मांझी, बढ़न उरांव, धनेश्वर उरांव मौजूद थे.