23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर बनेगा रैंप पुल

बोकारो: विकलांग व वृद्ध यात्रियों के लिए बोकारो स्टेशन पर रैंप पुल बनेगा. साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर लिफ्ट भी लगेगा. इसकी स्वीकृत मिल चुकी है. बहुत काम शुरू होगा. ये बातें आद्रा रेलवे डिवीजन बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने सोमवार को कही. श्री तिवारी बोकारो रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति […]

बोकारो: विकलांग व वृद्ध यात्रियों के लिए बोकारो स्टेशन पर रैंप पुल बनेगा. साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर लिफ्ट भी लगेगा. इसकी स्वीकृत मिल चुकी है. बहुत काम शुरू होगा. ये बातें आद्रा रेलवे डिवीजन बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने सोमवार को कही. श्री तिवारी बोकारो रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे.

श्री तिवारी ने सदस्यों को बताया : प्लेटफॉर्म संख्या दो पर कोच इंडिकेटर लगेगा. टेंडर हो गया है. दिसंबर के पहले सप्ताह से काम शुरू होगा.

बैठक में समिति के सदस्य सह बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय बैद, सदस्य सह चेंबर के पूर्व अध्यक्ष एसके मेहरिया, सदस्य सह बीजीएच के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार, सदस्य सह बीएसएल के महाप्रबंधक श्री कर्ण ने यात्री व ट्रेन सुविधा में विस्तार की मांग की. एआरएम श्री तिवारी ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. बैठक में रेलवे की ओर से वाणिज्य प्रबंधक चंद्रभूषण, उत्तम कुमार, एसएस एके हलदर, स्वास्थ्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें