तलगड़िया: सरकार, प्रबंधन व यूनियन के साथ 30 नवंबर को वार्ता में 11 सूत्री मांगों को लेकर तीन माह का समय लिया गया था. परंतु प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.
दो माह बीतने जा रहा है. यह बातें सोमवार को मासस के बैनर तले असंगठित मजदूर मोरचा द्वारा इलेक्ट्रो स्टील सियालजोरी में आयोजित चेतावनी रैली सह आमसभा में मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कही. कहा : प्रबंधन को चेतावनी देने आये हैं. हमें अधिकार दो नहीं तो आंदोलन उग्र होगा. लड़ाई आरपार की होगी.
आश्वासन से पेट नहीं भरेगा. रैली में आजसू नेता नेमचांद महतो सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. सभा को मासस सिंदरी के पूर्व विधायक व केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, केंद्रीय महासचिव निताई महतो, जिला सचिव दिलीप तिवारी, राजा रंजन सहिस, सोमनाथ शेखर, संतोष कुमार, मुखिया दिलीप महतो, सुधामय शेखर, दिलीप ओझा, करीम अंसारी, भीम रजक, नइम अंसारी, शैलेंद्र शेखर, मनोहर तिवारी, संतोष महथा, रफिक अंसारी, एनुल अंसारी, लाल मोहन रजवार ने संबोधित किया. अध्यक्षता सुधामय शेखर व संचालन संतोष महथा व भीम रजक ने किया. मौके पर चास सदर डीएसपी के अलावा बनगड़िया ओपी सियालजोरी थाना, चंदनकियारी थाना, चास मुफस्सिल थाना पुलिस मौजूद थी.