बोकारो : शनिवार की रात दुंदीबाग बाजार स्थित एक जेवर दुकान व दो राशन दुकान में चोरी की घटना हुई. एक राशन दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. रविवार की सुबह घटना की जानकारी जब स्थानीय दुकानदारों को मिली. चोरों ने 45 हजार रुपये मूल्य का चांदी का जेवर व दस हजार 350 रुपया नकद चुराया है.
दुंदीबाग के मछली पट्टी में रामा शंकर सेठ के आशा ज्वेलर्स दुकान से करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर, चार हजार 850 रुपया नकद चुराया है. घटना की सूचना बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 13, आवास संख्या 31 निवासी रामा शंकर सेठ ने बीएस सिटी थाना को दी है. इसके अलावा आशा ज्वेलर्स दुकान के बगल में दो राशन दुकान में भी रात में चोरी हुई.
आशीष जेनरल स्टोर राशन दुकान से पांच हजार रुपया नकद, हीरा लाल जेनरल स्टोर से 500 रुपये का सिक्का चुराया गया है. इसके अलावा अन्य दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वह काफी घनी आबादी वाला इलाका है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.