बोकारो : बीजीएच में अधिकारियों के लिए स्पेशल मेडिसीन काउंटर, डॉक्टर से ऑन लाइन समय की मांग, अभिभावकों के लिए मेडिकल व्यवस्था, सीयूजी मोबाइल की व्यवस्था, बीजीएच में सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा, एक्स रे, डॉक्टर की प्रोमोशन पॉलिसी, बोसा के पुराने कार्यालय की गेस्ट हाउस में तब्दिली जैसे कई उपलब्धियों के साथ बोकारो स्टील ऑफिसर्स एशोसिएशन के निवर्तमान कमेटी ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया.
रविवार को सेक्टर-04/एफ स्थित एशोसिएशन कार्यालय में 2013-15 सत्र का रिर्पोट कार्ड प्रस्तुत हुआ. निवर्तमान अध्यक्ष एके सिंह ने कहा : महिला अधिकारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव व मेटरनिटी लीव, मिल कूपन जैसे कई कमिटमेंट को पूरा किया गया है. इंट्री लेवल इंहासमेंट, जूनियर अधिकारियों के वेतन विसंगती, पेंशन स्कीम, पर्क जैसे कई मुद्दे सुलझने के करीब है. कई मामले मंत्रालय के पास लंबित है, जो जल्द ही सुलझ जायेंगे. मौके पर कमेटी के महासचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप यादव समेत कई मौजूद थे.