-झारखंड में रहने वाले बाहरी हमारे मेहमान
बोकारोः पारा शिक्षक ही नहीं राज्य में सभी शिक्षकों की बहाली स्थानीयता के आधार पर किया जायेगा. सभी प्रखंड, अनुमंडल व नियोजनालय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के प्रतिभागियों का पूरा विवरण राज्य शिक्षा विभाग को भेजें. यह बातें बोकारो प्रवास के दौरान ‘प्रभात खबर’ से रविवार को विशेष बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कही.
कहा : नये वर्ष में शिक्षा विभाग नयी बहाली निकाल कर राज्य के लोगों को विशेष तोहफा देगी. जो राज्य के विकास के लिए काम करेगा. उसे ही मौका दिया जायेगा. झारखंड में जो बाहर से आ कर रह रहे हैं. वह यहां के मेहमान हैं. मेहमानों को राज्य के रंग में रचने-बसने व स्थानीय लोगों को ही वरीयता देनी होगी. इसमें कोई संदेह नहीं होनी चाहिए.