बोकारो: ट्रेड यूनियन संघर्ष मोरचा की दूसरी बैठक जय झारखंड मजदूर समाज के सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एक्टू के महामंत्री देवदीप सिंह दिवाकर ने की. नौ दिसंबर को गांधी चौक सेक्टर चार में धरना देने का निर्णय लिया गया.
वक्ताओं ने कहा : सेल कर्मियों व ठेका में काम करने वाले श्रमिकों के वेज रिवीजन में हो रहे विलंब के लिए एनजेसीएस नेता व सेल प्रबंधन दोषी हैं. अगर प्रबंधन जल्द वेज रिवीजन नहीं हुआ तो ट्रेड यूनियन जोरदार आंदोलन करेगी. आठ व नौ दिसंबर को एनजेसीएस की बैठक होनी वाली है, इसमें कोई फैसला नहीं हुआ तो धरना स्थल से ही एडीएम बिल्डिंग जाकर हड़ताल करने का नोटिस दिया जायेगा.