Advertisement
8.24 लाख के गबन में केस नहीं
चास: चास अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार चंदनकियारी प्रखंड के उवि सिमुलिया के पूर्व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार चौधरी ने विद्यालय के आठ लाख 24 हजार रुपये का गबन किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक सह सचिव को पूर्व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया […]
चास: चास अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार चंदनकियारी प्रखंड के उवि सिमुलिया के पूर्व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार चौधरी ने विद्यालय के आठ लाख 24 हजार रुपये का गबन किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक सह सचिव को पूर्व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि उवि सिमुलिया स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय है. गबन विद्यालय को मिली अनुदान राशि से चार लाख 90 हजार व छात्रवृति मद में प्राप्त तीन लाख 34 हजार राशि का किया गया है.
कैसे प्रकाश में आया मामला
उवि सिमुलिया में प्राप्त राशि की हेराफेरी के आरोप लगातार लगते रहे हैं. एक नियमित अंतराल में विद्यालय के सचिव व प्रधानाध्यापक को भी बदला जाता रहा है. इस बीच विद्यालय के पूर्व सचिव युधिष्ठिर महथा ने लोकायुक्त रांची के समक्ष जांच के लिए आग्रह किया. इस पर लोकायुक्त ने बोकारो डीसी को इस मामले की जांच कराने का निर्देश दिया. बोकारो डीसी ने चास एसडीओ को जांच का जिम्मा दिया. चास अनुमंडल पदाधिकारी ने 18 दिसंबर 2014 को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की. 19 नवंबर 2015 को लोकायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर आरोपित पूर्व प्रधानाध्यापक पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर तीन दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही दर्ज प्राथमिकी की प्रति मांगी गयी है.
मौजूदा प्रधानाध्यापक को चेतावनी
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तीन दिसंबर 2015 को उवि सिमुलिया के सचिव व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. लेकिन अभी तक वर्तमान सचिव सह प्रधानाध्यापक द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दूसरी बार पत्र लिख कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अगर इस बार प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है, तो आपकी सहभागिता मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement