बोकारो : नगर के सिटी सेंटर, प्लॉट संख्या एचडी-16 निवासी कन्हैया पांडेय की पत्नी बिंदु पांडेय (60 वर्ष) के हत्यारों का सुराग पाने में बोकारो पुलिस जुट गयी है. हालांकि पुलिस को अभी कुछ भी हाथ नहीं लगा है.
पुलिस का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है, उससे हत्या का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है. आस-पड़ोस के लोगों से भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एसपी कुलदीप द्विवेदी स्वयं पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. घटना के दौरान बिंदु पांडेय अपने आवास से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हो रहे भगवती जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर लौट रही थी.