बोकारो : सिटी सेंटर में हो रहे माता के जागरण की आवाज में बिंदु की चीख गुम हो गयी. इसी कारण अपराधियों ने उसे अपना आसान शिकार बना लिया. घटना को देख कर कयास लगाया जा रहा है कि रात के समय नशेड़ी किस्म के अपराधी घर लौट रही महिला को देख कर युवती समझ लिया.
लूट-पाट व दुष्कर्म की नियत से अपराधियों ने महिला को उसके आवास के पास से कब्जे में लिया. महिला के शोर गुल करने व विरोध करने के कारण अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. चिकित्सकों के अनुसार, बिंदु की मौत सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण हुई है. दुष्कर्म की घटना नहीं हुई है.
घटना स्थल से अपराधियों का सुराग पाने के लिए एफएसएल टीम के एक्सपर्ट बलेंद्र कुमार ने सभी साक्ष्यों को बरामद किया. खोजी कुत्ता की भी मदद ली गयी. घटना की जानकारी रात के समय ही सेक्टर चार पुलिस को मिली. एसपी कुलदीप द्विवेदी घटना स्थल पहुंचे.
सिटी डीएसपी राजा राम प्रसाद, सेक्टर चार थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, बीएस सिटी थानेदार रमोद कुमार सिंह, बालीडीह थानेदार बिर कुमार ने भी घटना स्थल का मुआयना किया. घटना के यथाशीघ्र उद्भेदन के लिए एसपी कुलदीप द्विवेदी स्वयं पुलिस अधिकारियों की टीम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
पुलिस ने फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया है. मृतका का एक पुत्र इंग्लैंड व एक पुत्र हैदराबाद में नौकरी करता है. उनके आने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जायेगा.