21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान देने से बढ़ती है विद्यार्थियों की प्रतिभा : मेयर

चास : सम्मान देने से विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास होता है. साथ ही आगे बढ़ने की लालशा भी बढ़ती है. यह बात चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान ने कही. वह बुधवार को कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित मिस्टर महिंद्राज में आयोजित बाल दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर […]

चास : सम्मान देने से विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास होता है. साथ ही आगे बढ़ने की लालशा भी बढ़ती है. यह बात चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान ने कही. वह बुधवार को कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित मिस्टर महिंद्राज में आयोजित बाल दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इससे पहले दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. छात्राओं ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
संस्था के माध्यम से गरीब मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा : श्री पासवान ने कहा : संस्था के माध्यम से गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी दी जायेगी.
निदेशक मुकेश कुमार ने कहा : संस्था का परिणाम ही संस्था की पहचान है. हर प्रतियोगिता में संस्था का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा है. मौके पर पंकज कुमार, केदार रजवार, सुधा, प्रीति समेत संस्था के सभी छात्र- छात्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें