बोकारो: हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन बोकारो में 26 व 27 अप्रैल को होगा. दोनों दिन बोकारो जेनरल अस्पताल के सभागार में हृदय रोग विशेषज्ञ जुटेंगे. इसमें देश भर के प्रमुख हृदय रोग से जुड़े चिकित्सकों के अलावा अध्ययनरत युवा चिकित्सक भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में पूर्वी भारत सहित विभिन्न राज्यों के कुल 300 चिकित्सकों के भाग लेने की सूचना है.
नये शोध पर होगी बहस : सम्मेलन के प्रथम दिन में विशेषज्ञ चिकित्सक हृदय रोग में होने वाले कठिनाईयों व समाधान पर चर्चा करेंगे. दूसरे दिन स्लाइड के माध्यम से उनके निराकरण पर विशेष व्याख्यान देंगे.
हृदय रोग से जुड़ी नयी खोज व नयी चिकित्सक पद्धति से चिकित्सकों को रू-ब-रू करायेंगे. विशेष सत्र में चिकित्सक अपने शोध पत्रों को भी प्रस्तुत करेंगे. सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में बोकारो हृदय रोग एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य लगे हुए हैं.