बोकारो: दुसाध जागरण मंच की ओर से गुरुवार को सेक्टर चार स्थित बीजीएच के समीप मैदान में बाबा चौहरमल सह बाबा राह की पूजा का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना जहानाबाद के पुजारी भगत विन्दी ने की. मौके पर उन्होंने श्रद्धालुओं को बांस पर लटक कर, खौलते दूध पर हाथ चला कर व नंगे पैर अग्नि कुंड में चल कर भक्ति की शक्ति दिखायी.
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो राजेश कुमार राय ने किया. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी पूजा की. समिति की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं को भोजन भी कराया गया.
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र पासवान, बाबू लाल प्रसाद ने किया. मौके पर वीरेंद्र पासवान, अरुण कुमार, दुखन पासवान, जय प्रकाश पासवान, पुरुषोत्तम राम, अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष विधन पासवान, मुंदिका प्रसाद, अरुण कुमार, श्याम पासवान, अभिमन्यु, कारू पासवान, केशो पासवान, गणोश राम, कृष्ण राम, राजनाथ पासवान, मुजय प्रसाद, भुवनेश्वर राम, दशरथ राम, जय प्रकाश प्रसाद, सीताराम, आइडी पासवान, आरएन कुमार, मुन्ना कुमार, डॉ चंद्रदेव पासवान आदि उपस्थित थे.