बोकारो: केंद्रीय कॉमन रिव्यू यूनिट का मूल्यांकन दल अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंलवार को बोकारो पहुंचा. नेतृत्व एनआरएचएम के केंद्रीय निदेशक डॉ दिलीप सिंह कर रहे थे. साथ में छह सरकारी कंसल्टेंट भी थे. दल के सदस्यों ने पेटरवार सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान प्रसव कक्ष, ओपीडी, अर्श क्लिनिक, मेडिसिन […]
बोकारो: केंद्रीय कॉमन रिव्यू यूनिट का मूल्यांकन दल अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंलवार को बोकारो पहुंचा. नेतृत्व एनआरएचएम के केंद्रीय निदेशक डॉ दिलीप सिंह कर रहे थे.
साथ में छह सरकारी कंसल्टेंट भी थे. दल के सदस्यों ने पेटरवार सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान प्रसव कक्ष, ओपीडी, अर्श क्लिनिक, मेडिसिन स्टोरेज आदि की जांच की गयी. अस्पताल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोर्ट व रिकॉर्ड को सावधानी से रखने की सलाह दी गयी. इसके साथ ही साफ-सफाई व रख-रखाव पर ध्यान देने को कहा गया.
ये थे मौजूद : मौके पर सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, अभय कुमार बंटी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा सिविल सजर्न कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.