जैनामोड़: जैनामोड़-फुसरो मुख्य पथ पर मिश्र लाइन होटल के समीप मंगलवार को एंबेसेडर व मैजिक की भिड़ंत में चार लोग जख्मी हो गये. दर्जनाधिक लोग बाल-बाल बच गय़े घटना दोपहर एक बजे की है़.
जानकारी के मुताबिक जैना मिश्र लाइन होटल के पास एक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बचते-बचाते भाग रही एक एंबेसेडर कार (डब्लुबी 02एच/9838) जैना-फुसरो मार्ग होते हुये टाटा मैजिक (जेएच 09के/2171) से भिड़ गयी. इस हादसे से दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गय़े प्रत्यक्षदíशयों के अनुसार मैजिक में बैठे जीजा-साला जरीडीह थाना क्षेत्र के तीरो निवासी गंगाधर दास (पिता स्व़ श्यामलाल दास) के हाथ व कमर चोटिल हुए एवं दूसरे व्यक्ति गंझडीह निवासी किशुन दास (पिता स्व चरण दास) के सिर में गंभीर चोट लगी.
मैजिक का चालक जैनामोड़ निवासी अभय सिंह (पिता बृजबिहारी सिंह) के सिर में गंभीर चोट लगी एवं केंदुवाडीह निवासी सात वर्षीय एक बच्ची रीता कुमारी का बायां हाथ टूटा. जख्मी अभय सिंह जरीडीह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह का चचेरा भाई बताया जाता है. घायलों को इलाज के लिए तत्काल जीके अस्पताल जैनामोड़ में भरती कराया गया.
घायल बच्ची को मुस्कान अस्पताल में भरती कराया गया है. जरीडीह पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है. एंबेसडर मालिक सह चालक हजारीबाग जिले के टाटा झरिया भराजो निवासी जगदीश महतो (पिता स्व ग़लपा महतो) को हिरासत में लिया है.