बोकारो: बोकारो में चिमनी ईंट भट्ठों पर ताला लगने वाला है. प्रभात खबर में ईंट भट्ठों का बिना सरकार की अनुमति के धड़ल्ले से चलने संबंधी खबर पर डीसी अरवा राज कमल ने संज्ञान में लिया है. श्री राजकमल ने वह सारे दस्तावेज ‘प्रभात खबर’ से मांगे, जिस आधार पर यह खबर लिखी गयी थी.
दस्तावेज के अवलोकन के बाद ‘प्रभात खबर’ को डीसी ने बताया कि मामले में उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की है. कुछ दिनों में सभी सरकरी एजेंसी जो निर्माण का काम करते हैं, उन्हें लिखित निर्देश दे दिया जायेगा कि सरकारी परियोजनाओं के साथ प्रशासनिक भवनों में किसी भी कीमत पर मिट्टी से बने ईंटों का उपयोग न करें.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि ईंट भट्ठा में काम करने वालों को बेरोजगार करने के लिए यह कार्रवाई नहीं की जा रही है. ईंट भट्ठा चलाने वाले ऐश ब्रिक्स के निर्माण करें. सरकार की तरफ से इसके लिए रियायत भी दी जाती है.