बोकारो. सेल में 19 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल को एनजेसीएस घटक संगठनों ने वापस ले लिया है, लेकिन संयुक्त मोरचा 19 नवंबर को हड़ताल के निर्णय पर अडीग है. उक्त बातें बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह भाजपा नेता सुमन सिंह ने मजदूरों की बैठक को संबोधित करते हुए रविवार को कही.
श्री सिंह ने सेल की वर्तमान परिस्थिति के लिए एनजेसीएस के नेताओं व प्रबंधन के आला अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया. इस दौरान श्री सिंह ने सेलकर्मी व मजदूरों के साथ हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया.
मौके पर प्रवक्ता राजेश कुमार सत्यार्थी, देवेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम नागी, रमाधार राम, इंद्रदेव कपरदार, दीपक रजवार, बिहारी लाल शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, चेतन रविदास, राम सागर शर्मा, उमाकांत प्रसाद, सलीम खान, अफजल अंसारी, द्वारिका महतो सहित दर्जनों सेल कर्मी व मजदूर उपस्थित थे.