चास/पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक ही वाहन पर सवार 24 लोग घायल हो गये. कुछ घायलों का इलाज चास के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, तो कुछ को बोकारो जेनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है.
घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल में जुटे. सूचना सभी घायलों के परिजनों को लोगों ने दूरभाष से दे दी है. परिजन अस्पताल पहुंच कर घायलों के देखभाल में जुट गये हैं.