बोकारो: क्या आप मुफ्त में कंप्यूटर चलाना व अंगरेजी बोलना सीखना चाहते हैं? अगर हां, तो आप छठ पूजा के बाद किसी भी दिन सीएमसीइ कॉलेज चीरा-चास में संपर्क कर सकते हैं.
भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पूरे देश में आठवीं पास को कंप्यूटर व स्पोकेन इंगलिश का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह योजना डायरेक्टर जेनरल ऑफ इंप्लायमेंट एंड ट्रेनिंग-नयी दिल्ली की ओर से संचालित की जा रही है. बोकारो में सीएमसीइ कॉलेज-चीरा चास को प्रशिक्षण का सेंटर बनाया गया है. यहां छठ के बाद दोनों कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
कंप्यूटर कोर्स की अवधि 120 घंटे की होगी. इसमें कंप्यूटर फंडामेंटल, एमएस ऑफिस व इंटरनेट की जानकारी दी जायेगी. इसमें प्रत्येक तीन माह पर 180 लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसी तरह स्पोकेन इंगलिश (अंगरेजी लिखना व बोलना) कोर्स की अवधि 180 घंटे की होगी. इसमें प्रत्येक तीन माह पर 120 लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस तरह सालाना 1200 लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा. कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है आठवीं पास. उम्र कम से कम 14 वर्ष होना चाहिए. दोनों कोर्स के लिए क्लास में 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.