बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के एक गरीब मजदूर की 15 वर्षीय पुत्री को एक महिला ने बहला-फुसला कर आरा के ईंट-भट्ठा में बेच दिया. घटना का खुलासा होने के बाद महिला थानेदार राधा कुमारी ने कर्नल मार्केट निवासी आरोपित महिला रीता देवी (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया.
रीता देवी से पूछताछ कर महिला थानेदार ने आरा के ईंट-भट्ठा में छापेमारी कर नाबालिग बालिका को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने रीता देवी को न्यायिक हिरासत में बुधवार को चास जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी बालिका के पिता के आवेदन पर महिला थाना में दर्ज की गयी है. बालिका के पिता मजदूरी करते हैं.
उनकी गरीबी का फायदा उठा कर रीता देवी ने बालिका को काम दिलाने का प्रस्ताव रखा. गत 27 अक्तूबर को रीता देवी बालिका को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गयी. इसके बाद रीता देवी वापस लौट आयी, लेकिन बालिका का कुछ पता नहीं चला. बालिका के बारे में जानकारी देने में वह आनाकानी करने लगी. इसके बाद पिता ने घटना की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज करायी.