जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी 3 से एक नयी शुरुआत हुई. टी ग्रेड के वैसे कर्मचारी, जो आर ग्रेड में समायोजित होने वाले है, वे सीधे आर 13 या जूनियर एसोसिएट्स के पद पर बहाल हो जायेंगे. एलडी 3 में टी ग्रेड से आर ग्रेड में लेने के लिए हॉट मेटल क्रेन ऑपरेटर की बहाली निकाली गयी थी जबकि जूनियर एसोसिएट्स की भी बहाली आंतरिक तौर पर निकाली गयी थी.
कमेटी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने अध्यक्ष से आग्रह किया था, जिसके बाद इंटरव्यू को कैंसल कर उनकी बहाली सीधे तौर पर करने का आदेश निर्गत कराया गया.
अध्यक्ष पीएन सिंह ने बताया कि टी ग्रेड के कर्मचारी जिसको आर ग्रेड में जाना है, उसको सीधे समायोजित किया जाना चाहिए. इसके लिए किसी तरह की ज्यादा प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है.