आदित्यपुर: आदित्यपुर थानांर्गत शेर-ए-पंजाब चौक के पास मुख्य मार्ग पर राय मार्केट स्थित सोना गिरवी रखने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस में 7 अक्तूबर की शाम ढ़ाई करोड़ रु के सोना लूट कांड के सरगना निवास शर्मा के छोटे भाई अजरुन शर्मा उर्फ डब्ल्यू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मीडिया के समक्ष उसे प्रस्तुत करते हुए उसके बारे में जिला के एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि अजरुन शर्मा के पास से एक सिंगल बैरल बंदूक व 12 बोर के चार जिंदा कारतूस, गन के चार फर्जी लाइसेंस और एक नोकिया का मोबाइल फोन बरामद किया गया. गन के दो लाइसेंसों पर उद्यमपुर (जम्मू-काश्मीर) के मुहर लगे हुए हैं. शेष दो रिक्त लाइसेंस हैं. इसके पास से जो मोबाइल जब्त हुआ वह डकैती में शामिल गार्ड राहुल सिंह का है.
अजरुन ने उसके साथ मोबाइल की अदला-बदली की थी. अजरुन का मूल निवास गांव अहियारी थाना खुदवा जिला औरंगाबाद (बिहार) में है, लेकिन वह यहां कीताडीह में एक भाड़े के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है. उसके पास से सोना नहीं बरामद हुआ है. पुलिस कांड में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है. उसे पकड़ने में आरआइटी थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व सरायकेला इंस्पेक्टर अरविंद कुमार व सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही.