23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ????? ??????????? ?????? ?? ??????

शिक्षकों ने बनायी राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति 01 बोक 32, 33 – संबोधित करते संघ पदाधिकारी व उपस्थित चिकित्सकगण- मवि एसबीएस में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक- संघ ने कहा सेवा शर्त मामले में मुखिया का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं संवाददाता, बोकारोझारखंड कैबिनेट के फैसले (मुखिया जी से अवकाश लेंगे शिक्षक) का विरोध अब […]

शिक्षकों ने बनायी राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति 01 बोक 32, 33 – संबोधित करते संघ पदाधिकारी व उपस्थित चिकित्सकगण- मवि एसबीएस में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक- संघ ने कहा सेवा शर्त मामले में मुखिया का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं संवाददाता, बोकारोझारखंड कैबिनेट के फैसले (मुखिया जी से अवकाश लेंगे शिक्षक) का विरोध अब शिक्षकों ने भी करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को चास के एसबीएस मध्य विद्यालय में हुई. अध्यक्षता राजू साहू व संचालन महासचिव प्रभात कुमार ने किया. शिक्षकों को अवकाश की स्वीकृति व वेतन भुगतान की अनुशंसा का अधिकार ग्राम पंचायत के मुखिया को दिये जाने पर आक्रोश जताया. साथ ही बैठक में राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति भी बनायी गयी. बैठक में आक्रोश जताते हुए चल रहे हस्ताक्षर अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया. जिला महासचिव प्रभात कुमार ने कहा : अब तक 700 शिक्षकों के हस्ताक्षर लिये जा चुके हैं. अभियान पुन: 10 से 14 नवंबर तक चलाया जायेगा. इसके बाद उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम विरोध पत्र सौंपा जायेगा. 15 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए रांची चलने के लिए प्रखंडवार नीति बनायी गयी. संघ पदाधिकारियों व शिक्षकों ने कहा : यदि सरकार ने मुखिया के अनुशंसा पर वेतन लेने के लिए बाध्य किया, तो वेतन नहीं लिया जायेगा. यह सरकारी सेवा संहिता के प्रावधानों के विपरीत है. शिक्षकों को यह स्वीकार्य नहीं है. मौके पर प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर, तरुण कुमार गिरि, सुधीर कुमार वर्मा, राजेश सिन्हा, श्रीप्रकाश, गोपाल मुखर्जी, भानू प्रताप सिंह, सहजानंद तिवारी, राम प्रवेश सरोज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें