18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–???? ??????. ????? ?? ??? ??????? ?? ???? ?????, ???? ??????

–समाज कल्याण. विभाग कर रहा लाभुकों की सूची तैयार, राशि आवंटितसेविकाओं को मिलेगी साइकिल – साइकिलों पर चलेंगी सेविकाएं- नीली व लाल रंग की होगी साइकिल बसंत मधुकर, बोकारो. समाज कल्याण विभाग की आंगनबाड़ी सेविकाएं अब साइकिल से चलेंगी. विभाग ने उन्हें कर्त्तव्य निर्वाह हेतु परिभ्रमण के लिए साइकिल देने की योजना बनायी है. जिला […]

–समाज कल्याण. विभाग कर रहा लाभुकों की सूची तैयार, राशि आवंटितसेविकाओं को मिलेगी साइकिल – साइकिलों पर चलेंगी सेविकाएं- नीली व लाल रंग की होगी साइकिल बसंत मधुकर, बोकारो. समाज कल्याण विभाग की आंगनबाड़ी सेविकाएं अब साइकिल से चलेंगी. विभाग ने उन्हें कर्त्तव्य निर्वाह हेतु परिभ्रमण के लिए साइकिल देने की योजना बनायी है. जिला समाज कल्याण विभाग योग्य आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार कर रही है. सीडीपीओ सेविकाओं को बैठक कर इस संबंध में पहले ही जानकारी दे चुकी है. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने वीडियो संवाद कर गुरवार को साइकिल वितरित करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.खाता में हस्तांरित होगी राशिविभाग संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बैंक खाते में साइकिल खरीद के लिए 3000 हजार रपये हस्तांतरित करेगा. साइकिल खरीद कर उसकी पक्की रसीद विभाग को उपलब्ध करानी होगी. रसीद उपलब्ध कराने के बाद ही उनका अगले माह का वेतन का भुगतान होगा. साइकिल खरीद की पक्की रसीद व व्योरा विभाग को उपलब्ध नहीं होने पर वेतन पर रोक लग जायेगी. विभागीय निर्देश के अनुसार सेविकाओं की साइकिल लाल व नीले रंग की ही होगी. साथ साइकिल आइएसआइ व आइएसओ प्रमाणित कंपनी की होनी चाहिए. साइकिल में कैरियर व घंटी लगी होनी चाहिए.दो चरण में मिलेंगी साइकिलें : सभी सेविकाओं को एक बार में साइकिल नहीं मिल सकेगी. विभाग दो वित्तीय वर्ष में साइकिल देगा. प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2014-15 में आवंटित राशि से साइकिल वितरित होगी. शेष सेविकाओं को वित्तीय वर्ष 2015-16 की राशि से साइकिल दी जायेगी.कोट-आंगनबाड़ी सेविकाएं ग्रामीण स्तर पर प्रशासन एवं जन साधारण के मध्य एक कड़ी हैं. उन्हें कई स्थान पर परिभ्रमण करना पड़ता है. विभाग ने कार्य की गति बढ़ाने के लिए साइकिल देने की योजना बनायी है. आने वाले कुछ समय में सेविकाओं को साइकिल खरीदने के लिए राशि उनके खाते में ही भेज दी जायेगी.- वंदना सेवजलकर, समाज कल्याण पदाधिकारी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें