18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–?????? : ?? ?????? ? ???? ????? ???????????? ?? ???? ???? ?????

–जरीडीह : दो मुखिया व पांच वार्ड प्रत्याशियों ने किया परचा दाखिल 30 बोक 85 – नामांकन दाखिला करते बारू के मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार ठाकुर व बाराडीह के सुरेश कुमार महतोप्रतिनिधि, जैनामोड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में पांच वार्ड सदस्य व अंचल कार्यालय […]

–जरीडीह : दो मुखिया व पांच वार्ड प्रत्याशियों ने किया परचा दाखिल 30 बोक 85 – नामांकन दाखिला करते बारू के मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार ठाकुर व बाराडीह के सुरेश कुमार महतोप्रतिनिधि, जैनामोड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में पांच वार्ड सदस्य व अंचल कार्यालय में दो मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ बारू पंचायत (अनारक्षित अन्य) के विरुद्ध बारू निवासी भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर व बाराडीह पंचायत (अनारक्षित अन्य) के लिए बहादुरपुर के समाजसेवी सुरेश कुमार महतो ने नामांकन दाखिल किये़ वार्ड सदस्य की उम्मीदवारी के रूप में बेलडीह पंचायत के वार्ड आठ से जोशना देवी (पति सदर कुमार मंडल), चिलगड्डा के वार्ड एक से कविता देवी (पति अनंत मंडल), बाराडीह के वार्ड सात से वंदना कुमारी (पति मदन महतो), बारू के वार्ड छह से हमीदा बीबी (पति असरफ अंसारी), अराजू के वार्ड आठ से मजीद अंसारी (पिता मियासद अंसारी) ने नामांकन परचा दाखिल किया़ शुक्रवार से शुरू होनेवाले मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन बेमौसम बारिश से थोड़ा-बहुत प्रभावित रहा़ वार्ड सदस्यों व मुखिया का नामांकन क्रमश: ब्लॉक में बीडीओ रिंकू कुमारी व अंचल में सीओ हीरेक मन्ना केरकेट्टा डीसी की देखरेख में सुबह 11 से शाम तीन बजे तक चला़ दूसरे दिन प्रखंड की 17 पंचायतों के 210 वार्ड सदस्यों के विरुद्ध 109 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. वार्ड के सर्वाधिक 14 नामांकन पत्र गांगजोरी में बिके़ मुखिया पद के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन पत्र क्रय किये. इनमें 11 महिला व 13 पुरुष शामिल है़ं नामांकन के पहले दिन बतौर प्रेक्षक अभिशेक श्रीवास्तव ने नामांकन का जायजा लिया. नामांकन में जुटे अधिकारी-कर्मचारी : ब्लॉक में वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में टेबल एक में बीइइओ शैलेंद्र कुमार, दो में बीसीओ मनोज कुमार व शेष तीन टेबलों में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जीपीएस मृत्युंजय कुमार की निगरानी व अंचल में मुखिया उम्मीदवारों का नामांकन दाखिला बने दो टेबलों पर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमिताभ चन्द्र गुप्ता व सीआइ अशोक कुमार सिंह की देखरेख में नामांकन परचे लिये गये. इसके अलावे मो इसत्याक अहमद, मो इबरार अहमद, भगवान दास महतो, मीडिया कोषांग का बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, रामस्वरूप रविदास, घलटु प्रमाणिक व अनुज कुमार, आचार संहिता सह विधि व्यवस्था कोषांग में आशीष कुमार, पंचानन साव, धीरेंद्र नाथ रजक, सहायता व नियंत्रण कक्ष के लिए आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं में ललिता कुमारी, कंचन कुमारी, रीता कुमारी, अर्पणा कुमारी, व्यय लेखा कोषांग के लिए बिंदेश्वर मुर्मू, नकुल सिंह, कौशल किशोर पांडेय आदि जुटे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें