चास में फ्लाई ओवर निर्माण के पूर्व विरोध शुरु चास. चास को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चास नगर निगम की ओर से फ्लाई ओवर बनाने की योजना है. लेकिन फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शुरु होने से ही पूर्व में ही चास में विरोध शुरू हो गया है. बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई व्यापारी संगठनों ने इसका विरोध किया. बताते चले कि चास नगर निगम की ओर से गरगा चेक पोस्ट से जोद्याडीह मोड़ तक फ्लाई ओवर का निर्माण कराने की योजना है. इस क्रम में 19 अक्तूबर को हाई टैक कंपीटीग इंफ्रास्ट्रचर प्रा.लि कंपनी के अधिकारियों चास का जायजा भी किया गया है. फिलहाल निगम की ओर से दीपावली के बाद डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. फ्लाई ओवर से चास का व्यापार होगा प्रभावित : चास नगर निगम की ओर से करीब 4 किलो मीटर की फ्लाई ओवर बनाने की योजना है. चास के अधिकांश व्यवसाय इसी क्षेत्र में चलते हैं. फ्लाई ओवर बन जाने से गरगा चेक पोस्ट से लेकर जोद्याडीह मोड़ तक के सभी व्यवसायी प्रभावित हो जायेंगे. इसका विरोध चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों द्वारा किया जा रहा है. चैंबर का मानना है कि ऐसे भी चास में व्यापार की स्थिति ठीक नहीं है. फ्लाई ओवर बन जाने से बचा व्यापार भी खत्म हो जायेगा. दो खेमे बंटा चास नगर निगम : फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर चास नगर निगम दो खेमा में बंट गया है. एक और जहां मेयर भोलू पासवान फ्लाई ओवर बनाने के पक्ष में है. वहीं दूसरी और डिप्टी मेयर अविनाश कुमार फ्लाई ओवर के औचित्य पर सवाल उठा रहे है. दो दर्जन से अधिक पार्षद डिप्टी मेयर के बयान का समर्थन कर रहे है. क्या कहते है व्यापारी30 बोक 50 – कुंदन कुमार उपाध्यायचास में फ्लाई ओवर निर्माण का कोई मतलब नहीं है. निर्माण से पूरे चास का व्यापार बरबाद हो जायेगा. इसलिए व्यापारी हित में निगम को विचार करना चाहिए. कुंदन कुमार उपाध्याय30 बोक 51 – आदिनाथ तिवारीऐसे भी चास में दुकानदारों की स्थिति काफी खराब है. फ्लाई ओवर बन जाने से सब कुछ बरबाद हो जायेगा. इसलिए निगम को व्यापारियों की भावनों के बारे में सोचना चाहिए. आदि नाथ तिवारी30 बोक 52 – विनय कुमारचास के पास से ही नया बाइपास रोड का निर्माण कराने की योजना चल रही है. नया बाइपास बनते ही 80 फीसदी सड़क जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. इस पर निगम विचार करना चाहिए. विनय कुमार30 बोक 53 राजेश जयसवालचास सिर्फ पांच किलोमीटर का शहर है. इतने छोटे शहर में फ्लाई ओवर निर्माण का कोई मतलब नहीं है. इससे व्यापार प्रभावित होकर रह जायेगा. इस पर विचार होना चाहिए. राजेश जयसवाल 30 बोक 54 – सुरेश केडियाचास में व्यापार की स्थिति काफी खराब है. अगर फ्लाई ओवर बन गया तो यहां की व्यापारी की स्थिति दयनीय हो जायेगी. इस दिशा में निगम को गंभीरता से विचार करना चाहिए. सुरेश केडिया30 बोक 55 – चेतनमल वैध चास काफी पुराना शहर है. इसकी पहचान व्यापार से है. अगर फ्लाई ओवर बना तो यहां की पहचान खत्म हो जायेगी. नया बाईपास रोड का निर्माण पूरा हो जाने से चास काे जाम से मुक्ति मिल जायेगी.चेतनमल वैध30 बोक 56 – गुरजीत सिंहचास में व्यापार की स्थिति काफी खराब है. अगर फ्लाई ओवर का निर्माण हो जाता है, तो यहां से दुकानदारों को दूसरी जगह पलायन करना पड़ेगा. इस पर विचार होना चाहिए. गुरजीत सिंह30 बोक 57 – गोपाल मुरारकाचास के पास से ही नया बाइपास रोड होकर गुजर रही है. साथ ही यहां की सड़के निर्माण के लिए फोरलेन के लिए प्रभावित है. इस दिशा में काफी प्रगति हुई है. फ्लाई ओवर का कोई मतलब नहीं है. गोपाल मुरारका30 बोक 58 – सुबोध कुमारफ्लाई ओवर का निर्माण चास हित में नहीं है. चास की व्यापारी की भावना को नगर निगम को समझना चाहिए. तभी कोई फैसला लेना चाहिए. इस दिशा में निगम विचार करे. सुबोध कुमार30 बोक 59 – डॉ परिंदा सिंहचास में नगर निगम विकास का माहौल बनाने में विफल रहा है. अब फ्लाई ओवर बनाने का फैसला कर चास की जनता को रोजगार विहीन बनाने का काम किया जा रहा है. इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.डॉ परिंदा सिंह, अध्यक्ष, राष्ट्रीय विकास समिति कोट चास को जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाई ओवर निर्माण करने पर विचार किया गया है. इससे किसी को घाटा नहीं है. सभी को निगम की इस फैसला को समर्थन करना चाहिए. ऐसे भी निगम आम जनता की भावना को पूरी तरह ध्यान रखा जायेगा. इसे अभी बोर्ड में पारित नहीं कराया गया है. बोर्ड में पारित होने के बाद ही इसे मंजूरी के लिए नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम
BREAKING NEWS
??? ??? ????? ??? ??????? ?? ????? ????? ????
चास में फ्लाई ओवर निर्माण के पूर्व विरोध शुरु चास. चास को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चास नगर निगम की ओर से फ्लाई ओवर बनाने की योजना है. लेकिन फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शुरु होने से ही पूर्व में ही चास में विरोध शुरू हो गया है. बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement