14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–?????. 14??? ??????? ????? ??????? ??? ???????????? ?? ???

–आयोजन. 14वां वार्षिक सर्जन सम्मेलन में व्याख्याताओं ने कहा सेफ सर्जरी सेभ्स लाइफ – आज के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे विभावि कुलपति व डीसी बोकारो – अतिथि व्याख्याताओं को किया गया सम्मानित – पहले दिन जुटे 200 चिकित्सक, 21 फैकल्टी 30 बोक 61 – मंचासीन जेसीकॉन के पदाधिकारी, व्याख्याता सहित अतिथिगण संवाददाता, बोकारोबदलते समय के […]

–आयोजन. 14वां वार्षिक सर्जन सम्मेलन में व्याख्याताओं ने कहा सेफ सर्जरी सेभ्स लाइफ – आज के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे विभावि कुलपति व डीसी बोकारो – अतिथि व्याख्याताओं को किया गया सम्मानित – पहले दिन जुटे 200 चिकित्सक, 21 फैकल्टी 30 बोक 61 – मंचासीन जेसीकॉन के पदाधिकारी, व्याख्याता सहित अतिथिगण संवाददाता, बोकारोबदलते समय के साथ सर्जरी की तकनीक भी बदली. आज का समय अपडेट रहने का समय है. सामान्य सर्जरी को सफलता पूर्वक निष्पादित करके ही जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है. शल्य चिकित्सा की अहमियत संबंधी ये विचार 14 वें राज्यस्तरीय वार्षिक तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन के अतिथि वक्ताओं के हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की थीम सेफ सर्जरी सेभ्स लाइफ पर आधारित यह सम्मेलन एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया (जेसीकॉन) झारखंड इकाई की ओर से शनिवार से बोकारो क्लब में आयोजित किया गया है. सम्मान के साथ सम्मेलन शुरू : उद्घाटन एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कार्यक्रम संरक्षक डॉ आरपी श्रीवास्तव, प्रो अरविंद कुमार, प्रो आनंद कुमार, प्रो संदीप कुमार, कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी, कार्यकारी सचिव डॉ अमन श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से किया. संचालन प्रो अरविंद कुमार ने किया. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व जेसीकॉन की ओर से सभी अतिथि व्याख्याताओं को शॉल ओढ़ा कर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.सामान्य सर्जरी में भविष्य की दिशा : अतिथियों ने कहा : जटिल शल्य क्रिया में रिस्क होती है. इस स्थिति में हम पूरी रिक्स उठाते हैं. जबकि सामान्य शल्य क्रिया में चूक होने पर गहरा अफसोस होता है. समाज सामान्य शल्य क्रिया को जटिल समझ लेता है. इसे आज के चिकित्सकों को गंभीरता से समझना होगा और सफलता पूर्वक निष्पादित करना होगा. मेडिकल स्टुडेंट्स को इस पर गंभीरता से सोचना होगा. सामान्य सर्जरी ही भविष्य की दिशा तय करती है. ——————————-सात सत्रों में चला सामान्य सर्जरी की बारीकियों पर व्याख्यानस्टुडेंट-टीचर हुए बारीकी से रूबरू30 बोक 62 – सर्जन सम्मेलन का उद्घाटन करते अतिथिगण 30 बोक 63, 64 – उपस्थित अतिथि व मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी व विभिन्न जिलों के चिकित्सकगण30 बोक 03 – सत्र शुरू होने से फैकल्टीज का स्वागत करते जेसीकॉन पदाधिकारी30 बोक 02 – सम्मेलन में शामिल होने पहुंचीं पीएमसीएच धनबाद की मेडिकल चतुर्थ वर्ष की छात्राएं 30 बोक 04 – सम्मेलन में शामिल विभिन्न दवा कंपनियों के प्रतिनिधिगणबोकारो. स्थानीय बोकारो क्लब में शनिवार को शुरू 14 वें राज्य स्तरीय वार्षिक तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन चिकित्सकों व मेडिकल स्टुडेंट्स को सामान्य सर्जरी की बारीकियों से रूबरू कराया गया. मौके पर अतिथि व्याख्याताओं ने कहा कि आम तौर पर सात सामान्य सर्जरी से लोग अधिक परेशान रहते हैं. इन सभी को हमें गभीरता पूर्वक समझना होगा ताकि सही तरीके से शल्य क्रिया को निपटाया जा सके. ट्यूमर को समझने की जरूरत : स्तन में बने गांठ कई प्रकार के होते हैं. इसे समझने की जरूरत है. 45 वर्ष की आयु वाले इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं. जांच कर उचित सलाह दें. हॉर्निया की स्थिति को जानें, समझें फिर शल्य क्रिया करें. ऑब्स्टिक्स जॉंडिस, गरदन की गांठ, पेट में बने गोला की जांच गंभीरता पूर्वक करें. नस की बीमारी अधिकतर खड़ा होकर काम करने वाले लोगों में होती है. इस स्थिति में नस की सर्जरी करके ही ठीक किया जा सकता है. मानवीय संबंधी की अहमियत : ट्रॉमा (दुर्घटना के बाद सर्जरी) की स्थिति में समझ कर सर्जरी करने की जरूरत है. व्याख्याताओं ने स्लाइड से चिकित्सकों को सात सत्रों में सात सामान्य सर्जरी से रूबरू कराया. साथ ही सुगमता पूर्वक इसे सुलझाने की सलाह दी. साथ ही बताया कि प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद इलाज शुरू करने से जटिलताओं से बचना संभव है. साथ ही सर्जन व रोगी के बीच मानवीय संबंध को जरूरी बताया.छात्राएं भी हुईं शामिल : सर्जरी के अलावा सभी चिकित्सकों को सम्मेलन के माध्यम से अपडेट रहने की जानकारी मिलती है. सम्मेलन में पीएमसीएच के चतुर्थ वर्ष के मेडिकल विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावे विभिन्न बोकारो, धनबाद, रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, हजारीबाग, साहेबगंज, देवघर, भिलाई, गोड्डा, गुमला आदि जिलों के चिकित्सक मौजूद थे. सम्मेलन में पीएमसीएच धनबाद की मेडिकल चतुर्थ वर्ष की छात्राएं भी शामिल हुईंं. विभिन्न दवा कंपनियों के प्रतिनिधिगण भी मौके पर मौजूद थे. …………………………………………………………………………………………..सत्र ®®बीमारी ®®®फैक्लिटी®®®प्रथम सत्र ®ब्रेस्ट लंप ®®प्रो संदीप कुमार ®®®द्वितीय सत्र ®हरनिया ®®®प्रो उत्पल डे व प्रो एस मैटी®तृतीय सत्र ®ऑब्सट्रेक्टि जांडिस®प्रो प्रोभाल नेगी व प्रो अरविंद कुमारचतुर्थ सत्र ®नेक लंप ®®प्रो अनूप साहा व प्रो एसएम तिवारीपांचवां सत्र®एबडोमिनल लंप®प्रो उत्पल डे व प्रो सुकुमार मैटीछठा सत्र ®पेरीफेरल वैस्कूलर ®प्रो एनके झा व प्रो संदीप कुमार सातवां सत्र ®संपोजियम ऑन ट्रॉमा®प्रो आनंद कुमार व डॉ विवेक श्रीवास्तव…………………………………………………………………………………………………………*®देर होने के बाद भी पीएमसीएच धनबाद के मडिकल विद्यार्थी सम्मेलन में पहुंचे*®दूर से आने वाले चिकित्सक सत्र छूटने पर अफसोस भी जताया *®आंख के चिकित्सक डॉ जाहिद सिद्दीकी ने कहा : लगता है फिर से स्टूडेंट बन जाउं* ®निबंधन काउंटर पर बैठे डॉ रणधीर सिंह व डॉ संगीत कुमार ने सम्मेलन को न सुनने पर अफसोस जताया*®सम्मेलन शुरू होने से सत्रांत तक बैठे रहे चिकित्सक *®सीनियर चिकित्सकों ने भी किया सवाल *®व्याख्याताओं ने मेडिकल के विद्यार्थियों से आगे बैठने का आग्रह किया*®दवा कंपनियों के प्रतिनिधि भी व्याख्यान को गंभीरता पूर्वक सुनते रहे *®सम्मेलन में बैठे चिकित्सकों को सत्रांत खत्म होने के बाद पता चला कि बाहर बारिश हो रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें