सर्तकता ही सुरक्षा का मुख्य उपकरण है : डीआइजी बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ टीम इन दिनों सर्तकता सप्ताह मना रही है. सर्तकता सप्ताह का समापन 31 अक्तूबर को होगा. गुरुवार को बीएसएल प्रशासनिक भवन के निकट सीआइएसएफ सभागार में कार्यक्रम हुआ. बतौर मुख्य अतिथि सीआइएसएफ डीआइजी श्रीकांत किशोर ने कहा : सीआइएसएफ कर्मी पूरी सर्तकता से अपने कर्तव्य का पालन करें. सर्तकता ही सुरक्षा का मुख्य उपकरण है. कार्यक्रम के दौरान सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट निर्भय सिंह भी मौजूद थे. मौके पर सीआइएसएफ के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. पिंड्राजोरा : युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तारबोकारो. पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने चास के र्स्वणकार मुहल्ला, मछली पट्टी निवासी युवक टिंकू स्वर्णकार (25 वर्ष) की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में चास के मछली पट्टी निवासी अजय बराट व एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़का शामिल है. अजय बराट को पुलिस ने गुरुवार को चास जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग अभियुक्त को चास स्थित बाल सुधार गृह भेजा गया है. घटना का मुख्य अभियुक्त पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के दास टोला, बांधगोड़ा साइट निवासी युधिष्ठिर रजवार फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है. टिंकू स्वर्णकार की हत्या युधिष्ठिर रजवार के दास टोला स्थित आवास में मंगलवार की रात हुई थी. भाई के बयान पर दर्ज हुआ मामला : घटना की प्राथमिकी मृतक टिंकू स्वर्णकार के भाई बद्री नाथ स्वर्णकार के बयान पर पिंड्राजोरा थाना में दर्ज की गयी है. मामले में युधिष्ठिर रजवार, अजय बराट, एक नाबालिग बालक व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. बद्री नाथ स्वर्णकार ने बताया है कि 27 अक्तूबर की रात युधिष्ठिर रजवार, अजय बराट व नाबालिग लड़का बाइक पर सवार होकर उनके घर आया था. भाई टिंकू रजवार को सभी ने अपने साथ चलने को कहा. टिंकू उन लोगों के साथ जाना नहीं चाह रहा था, लेकिन सभी ने कहा : कुछ देर में लौट आयेंगे. इसी बात पर टिंकू अपने एक मित्र की बाइक लेकर उन लोगों के साथ चला गया. काफी रात होने पर भी टिंकू नहीं लौटा, तो परिजनों ने युवकों के घर जाकर पूछताछ की. पता चला कि उक्त सभी युवक भी अपने घर नहीं आये हैं. बद्री नाथ स्वर्णकार ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व उनके भाई के साथ युधिष्ठिर व अजय का झगड़ा हुआ था. इस कारण किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी. काफी खोजबीन के बाद परिजन घर लौट गये. बुधवार की सुबह बांधगोड़ा साइट स्थित एक मैदान में युवक का शव मिलने की सूचना मिली. टिंकू के घर के सदस्य वहां गये तो देखा कि उक्त शव टिंकू का है. टिंकू की ललाट में गोली मार कर युधिष्ठिर रजवार के घर में हत्या की गयी थी. इसके बाद शव छुपाने के लिए 200 मीटर दूरी पर मैदान में फेंक दिया गया. शव को थर्मोकॉल से ढंक कर छुपाने का प्रयास किया गया था.
??????? ?? ??????? ?? ????? ????? ?? : ??????
सर्तकता ही सुरक्षा का मुख्य उपकरण है : डीआइजी बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ टीम इन दिनों सर्तकता सप्ताह मना रही है. सर्तकता सप्ताह का समापन 31 अक्तूबर को होगा. गुरुवार को बीएसएल प्रशासनिक भवन के निकट सीआइएसएफ सभागार में कार्यक्रम हुआ. बतौर मुख्य अतिथि सीआइएसएफ डीआइजी श्रीकांत किशोर ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement