बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मानगो निवासी बीए की छात्र के अपहरण के मामले में पुलिस ने धनबाद के धरमा बांध निवासी युवक बबलू कर्मकार के आवास में छापेमारी की. पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर लिया. अभियुक्त बबलू कर्मकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस बबलू व युवती को लेकर बोकारो पहुंची. यहां दोनों का मेडिकल करा कर जब पुलिस बालीडीह थाना लौट रही थी. इसी दौरान बालीडीह पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया. इसमें बालीडीह थाना की जीप का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है.