तलगड़िया: तलगड़िया मुख्य पथ पर जमगड़िया के समीप गुरुवार के देर रात को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से बाइक सवार की मौत व एक गंभीर जख्मी हो गया. जख्मी को बीजीएच में इलाजरत है.
गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे इलेक्ट्रोस्टील में सेंटर प्लांट सियालजोरी में कार्यरत इंजीनियर वाहिद रिजवान व आइ अंसारी (25) दोनों बोकारो गौश नगर सियालजोरी से जा रहा था. जमगड़िया के समीप चास से आ रही इनजमाम हक गाड़ी से फेंका गया. इससे माथे पर चोट लगी. तथा घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक चालक वाहिद रिजवान को गंभीर चोटे लगी. उसे बीजीएच में भरती किया गया है.
वाहिद का पैर व हाथ टूट गया. घटना की खबर सुन कर कंपनी के अधिकारी व परिजन बीजीएच पहुंचे. शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजन ग्रामीण व मजदूर-कर्मचारी बीजीएच पहुंच कर नियोजन व मुआवजा की मांग की. कहा : जब-तक मृतक के परिवार को नियोजन व मुआवजा नहीं मिलेगा, तबतक मृतक लाश नहीं उठेगी. कंपनी की एचआर जय प्रकाश व आइआरएच हुसैन के साथ घंटो वार्ता चली. परंतु कुछ निर्स्कष नहीं निकला.
गुस्साएं परिजन व मजदूर बीजीएच से इेलक्ट्रोस्टील प्लांट 47 खाता में पुन: वार्ता के लिए पहुंचे. बोकारो में चल रही वार्ता में अधिकारी ने नियोजन व मुआवजा पर स्पष्ट नहीं करने से लोग भड़क गये. और प्लांट 47 खाता में वार्ता के लिए पहुंचे. बाद में वार्ता में मृतक के आश्रित को 11 लाख रुपया व एक नौकरी देने पर सहमति बनी. ग्रामीण व परिजन की ओर से वार्ता प्रतिनिधि मंडल व पंसस रफिक आलम, खुशमोहम्मद अंसारी, नुरेमान अंसारी, समशेर, जहांगीर अंसारी, मुकेश बाउरी व कंपनी के निर्देशक आरएस सिंह, एचआर जय प्रकाश, आइआर एच हुसैन व मजदूर शामिल है.