जिस्म 2 और शूटआउट एट वडाला से बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं पॉर्न स्टार सनी लियोन आज 32 साल की हो गईं हैं. सनी का जन्म 13 मई, 1981 को ओंटैरियो के सार्निया में हुआ था.
11 साल में पहले किस और 16 की उम्र में वर्जीनिटी खोने वाली सनी के पिता तिब्बत में पैदा हुए थे और दिल्ली में पले-बढ़े थे. सनी की मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के नजदीक नाहन की रहने वाली थीं. मां की मौत के बाद सनी और अपने पिता के साथ कैलिफोर्निया के लेक फॉरेस्ट शिफ्ट हो गई. जहां सनी ने साल 1999 में हाई स्कूल पूरा किया और कॉलेज में एडमिशन लिया.
अपने पोर्नोग्राफिक करियर के दौरान 39 पोर्न फिल्मों का निर्देशन कर चुकी सनी को एक्सबीआईजेड की ओर से साल 2012 में ‘पोर्न स्टार ऑफ द ईयर’ का अवार्ड भी मिल चुका है. सनी को साल 2013 में ‘एवीएन’ द्वारा ‘क्रॉसओवर स्टार ऑफ द ईयर’, 2008 में एक्सबीआईजेड द्वारा ‘वेब बेब ऑफ द ईयर’ और 2010 में ‘बेस्ट ऑल गर्ल ग्रुप सेक्स सीन’ व ‘फेवरेट ब्रेस्ट्स’ का अवार्ड भी दिया जा चुका है.