बोकारो: 18 से 22 नवंबर 2013 तक होने वाले 26 वां राष्ट्रीय खेलकूद में पांच तीर्थ स्थानों की ज्योति से मशाल जलायी जायेगी, जो देश भर से आये प्रतिभागी खिलाड़ियों में लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए प्रेरणा का काम करेगा.
यह बात विद्या विकास समिति-झारखंड के सचिव मुकेश नंदन ने शुक्रवार को बैठक में कही. कहा : 18 को राज्य के पांच तीर्थ स्थानों सिद्घपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा, लिलोरी स्थान, पहाड़ी मंदिर, देवनगर दुगदा, बोकारो के राम मंदिर व जगन्नाथ मंदिर से देव शक्ति स्वरूप ज्योति को ज्योति रथ से लाया जायेगा. रथ को क्रमश: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रजरप्पा, श्यामडीह कतरास, देवनगर दुगदा, सेक्टर नौ डी एवं सेक्टर दो ए बोकारो द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर तीन सी लाया जायेगा.
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत चलने 11 क्षेत्र के बीस हजार (20,000) विद्यालयों के लगभग 1000 प्रतिभागी, जो अपने प्रांत व क्षेत्रीय एथलेटिक्स के विजेता होंगे, इस खेल कूद में भाग लेंगे. बैठक में समिति के मंत्री शशि कांत द्विवेदी, प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, खेलकूद के राष्ट्रीय सह संयोजक व क्षेत्रीय सह सचिव शंकर शर्मा, धनबाद विभाग के सह प्रमुख डॉ रमेश मणि पाठक, खेलकूद के संरक्षक सुभाष नेत्रगांवकर, सह संयोजक बृज बिहारी कश्यप, संयोजक व विद्यालय के सचिव परमेश्वर लाल वर्णवाल, सह संयोजक ललन चौबे व सिद्घेश नारायण दास, प्राचार्य शिव कुमार सिंह, राजाराम शर्मा, संजीव कुमार सिन्हा, डॉ शैलेश मिश्र, अरुण जी, बासुकी प्रसाद व जितेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.