राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक नम्रता राव फिल्म निर्देशित करना चाहती हैं. वह ‘बैंड बाजा बारात’, ‘इश्किया’, ‘ओए लकी लकी ओए’, ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘कहानी’ जैसी सफल फिल्मों का संपादन कर चुकी हैं.
नम्रता ने कहा, ‘मैं कुछ समय बाद फिल्म का लेखन और निर्देशन करना चाहती हूं. इसके लिए मैंने कोई योजना नहीं बनायी है, अगर यह खुद ही हो जाए तो अच्छा है. यह तय है कि मैं ऐसा करना करना चाहती हूं लेकिन अभी जल्दी नहीं है क्योंकि इस समय मुझे फिल्मों के संपादन में मजा आ रहा है.’
32 वर्षीय नम्रता ने बताया कि वह आम जीवन और इसकी सच्चाईयों पर फिल्म बनाना पसंद करेंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आम जीवन से जुड़ी फिल्में पसंद हैं. फिल्मों को ऐसा होना चाहिए जिनसे मैं खुद को जोड़ सकूं. मैंने अब तक जो भी फिल्में की हैं, वह ऐसी ही फिल्में हैं जिस तरह की फिल्में मैं बनाना चाहती हूं, चाहे वह ‘एलएसडी’, ‘ओए लकी लकी ओए’ हो या फिर ‘बैंड बाजा बारात’, ‘इश्किया’ या ‘कहानी’.
नम्रता नए कलाकारों के साथ फिल्म बनाना चाहती हैं क्योंकि वह फिल्म पर पूरा ध्यान और अपना पूरा समय देते हैं. हाल ही में नम्रता को ‘कहानी’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादक के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.