बोकारो: शराब के नशे में धुत होकर पत्नी की पिटाई करने वाले एक पति को चास पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल जाने वाला पति चास के यदुवंश नगर निवासी शैलेंद्र किशोर सिंह है. घटना की प्राथमिकी शैलेंद्र की पत्नी शालदा देवी ने दर्ज करायी है.
शालदा का कहना है की शादी के 25 वर्ष बाद भी उसका पति शराब के नशे में धुत होकर बिना किसी बात के अक्सर बेरहमी से पिटाई करता है.
बुधवार की रात पति इलेक्ट्रो स्टील से डय़ूटी कर शराब के नशे में धुत होकर घर आया. बिना किसी बात के गाली-गलौज कर बेरहमी से पिटाई करने लगा. शोरगुल सुन कर देवर रवि कुमार ने पति से बचाया. पति हमेशा जान से मार देने की भी धमकी देता है. घर का खर्च भी नहीं देता है.