18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओजोन की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : डॉ हेमलता

बोकारो: ओजोन परत की सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ज्वलंत मुद्दा है. ओजोन की सुरक्षा से ही पृथ्वी व पर्यावरण को बचाया जा सकता है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. यह बातें डीपीएस बोकारो की निदेशिका सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कही. अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार […]

बोकारो: ओजोन परत की सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ज्वलंत मुद्दा है. ओजोन की सुरक्षा से ही पृथ्वी व पर्यावरण को बचाया जा सकता है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. यह बातें डीपीएस बोकारो की निदेशिका सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कही. अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्कूल में हीलिंग ऑफ दी ओजोन टूगेदर थीम पर आयोजित विशेष एसेंबली को वे संबोधित कर रही थीं. इस दौरान स्टूडेंट्स ने ओजोन की सुरक्षा पर कविता, सूक्ति व भाषण प्रस्तुत किया.
अधिक से अधिक पौधरोपण की जरूरत : उप प्राचार्या
उप प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा : अधिक से अधिक पौधे लगा कर पृथ्वी व पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. इसी से ओजोन परत की सुरक्षा भी संभव है. ओजोन के महव पर क्लास- 7 के छात्र अनस जैद की रचित कविता का पाठ प्रतिष्ठा मिश्रा ने किया. क्लास 10 की छात्रा अपूर्वा चौधरी ने ओजोन परत की सुरक्षा पर भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें