23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने की पंचायत चुनाव की समीक्षा

बोकारो. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी शिव बसंत, डीजीपी डीके पांडेय और आइजी ऑपरेशन एमएस भाटिया ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत चुनाव की तैयारियो की समीक्षा की. इस दौरान जिले से डीडीसी अरविंद कुमार, एसपी वाइएस रमेश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद मौजूद थे. डीडीसी ने जिला स्तर पर की गयी […]

बोकारो. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी शिव बसंत, डीजीपी डीके पांडेय और आइजी ऑपरेशन एमएस भाटिया ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत चुनाव की तैयारियो की समीक्षा की. इस दौरान जिले से डीडीसी अरविंद कुमार, एसपी वाइएस रमेश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद मौजूद थे.

डीडीसी ने जिला स्तर पर की गयी कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बूथ की सूची, काउंटिंग प्लेस, वज्रगृह, कोषांग का गठन का काम पूरा हो चुका है. प्रपत्र 1 व 4 अपलोड हो चुका है. फोटोयुक्त मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. नृवाचन पदाधिकारी ने आरओ, एआरओ के लिए ऑफिस का निर्धारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला स्तर पर की जाने वाली सारी कार्रवाइयों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश है. डीजीपी ने बोकारो जिला के संवेदनशील बूथों की जानकारी लेने के बाद आवश्यक बल के बारे में पूछा. नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए डीजीपी ने अतिरिक्त बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें