विभिन्न थाना में पदस्थापित दारोगा स्तर के छह पुलिस अधिकारियों की भी विभिन्न थाना में थानेदार के पद पर पोस्टिंग की गयी है. सभी पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नये स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया है. एसपी ने फिलहाल बीएस सिटी थाना व हरला थाना में किसी थानेदार की पोस्टिंग नहीं की है.
सरकार के नये आदेश में हरला थाना को भी अपग्रेड कर इंस्पेक्टर स्तर का थाना बना दिया गया है. वहीं बीएस सिटी थाना पूर्व से ही इंस्पेक्टर स्तर का थाना है. जिन नये अपग्रेड थानों में दारोगा को हटा कर इंस्पेक्टर को थानेदार बनाया गया है, उनमें सेक्टर चार थाना, बालीडीह थाना, सेक्टर छह थाना, सेक्टर 12 थाना, माराफारी थाना, चास मुफस्सिल थाना, बीटीपीएस थाना व बेरमो थाना शामिल हैं. एसपी ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किया है.