साथ ही बीएसएल में विस्थापितों के नियोजन को लेकर 28 अक्तूबर को कैंप टू स्थित निदेशालय परियोजना भूमि व पुनर्वास कार्यालय (डीपीएलआर) बोकारो के पास व 29 अक्तूबर को पर्वतपुर कोल ब्लॉक के रैयत मजदूरों की समस्याओं को लेकर पर्वतपुर कोल ब्लॉक कार्यालय के पास धरना देने का निर्णय लिया गया.
वाहिनी अध्यक्ष श्री रजवार ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों के पद पर गैर विस्थापितों को नियोजन देकर विस्थापितों के साथ अन्याय कर रही है. मौके पर शमीम अख्तर, सुरेश गोप, संतोष महतो, मनोज कुमार, विद्याधर महतो, रोशन साह, अब्दुल अंसारी सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.