Advertisement
दो लाख बच्चों के बीच बंटेगी 11.81 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति
बोकारो: जिले में कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 11.81 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक के लगभग दो लाख छात्र-छात्राओं के बीच वितरित की जायेगी. उक्त राशि जिले को आवंटित हो चुकी है. इसी प्रकार 2014-15 के लिए जिले के 21 हजार 820 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित करने के लिए […]
बोकारो: जिले में कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 11.81 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक के लगभग दो लाख छात्र-छात्राओं के बीच वितरित की जायेगी. उक्त राशि जिले को आवंटित हो चुकी है. इसी प्रकार 2014-15 के लिए जिले के 21 हजार 820 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित करने के लिए भी आवंटन प्राप्त हुआ है.
जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राशि का उप आवंटन संबंधित छात्र-छात्राओं के बैंक अकांउट में करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. लगभग 15 दिनों के भीतर प्रक्रि या पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि साइकिल मद में अनुसूचित जाति के पहली से लेकर दसवीं क्लास तक के 4320 बच्चों के बीच 1.30 करोड़ रुपये, अनुसूचित जनजाति के 5500 बच्चों के लिए 1.65 करोड़ रुपये व पिछड़ी जाति के 10 हजार 300 बच्चों के बीच 3.90 करोड़ रु पयों का आवंटन प्राप्त हुआ है. वहीं अल्पसंख्यक 1800 छात्रों के लिए 54 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं.
शिक्षा विभाग से ससमय सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण में विलंब हुआ है. हालांकि अब दोनों कार्यो को अगस्त माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
मनोज कुमार, डीसी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement