बोकारो: सेक्टर नौ स्थित आजसू कार्यालय में गुरुवार को आजसू पार्टी की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता साधुशरण गोप ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान महासचिव सह वन विकास निगम के चेयरमैन उमाकांत रजक मौजूद थे. कहा : पार्टी के कंधो पर राज्य के जन आकांक्षाओं की जिम्मेदारी है.
कर्तव्यनिष्ठ व क्षमतावान कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने के लिए पंचायत प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. श्री रजक ने जिले के सभी प्रकोष्ठ के केंद्रीय, जिला व प्रखंड स्तरीय पार्टी नेताओं को सम्मेलन की अलग-अलग जिम्मेवारी दी. साथ ही कार्यकर्ताओं को गांवों में जाने की सलाह दी.
बैठक में केंद्रीय सदस्य अश्विनी महतो, नरेंद्र महतो, सुभाष प्रसाद सिंह, फकरूदीन, रोशन लाल महतो, अरविंद पांडेय, बंकुबिहारी सिहं, राजेश रजवार, देवाशीष सिंह, संतोष कुमार महतो, भैरव महतो आदि मौजूद थे.