29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीशा तोड़ टपाते थे सामान

दो आरोपित भागने के क्रम में पकड़ाये, भेजे गये जेल बोकारो : सेक्टर तीन सी मॉल के पास खड़ी कार का शीशा तोड़ कर समान चोरी करने वाले दो युवकों को पेटरवार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवकों में चास के आदर्श कॉलोनी निवासी पंकज कुमार (31) […]

दो आरोपित भागने के क्रम में पकड़ाये, भेजे गये जेल

बोकारो : सेक्टर तीन सी मॉल के पास खड़ी कार का शीशा तोड़ कर समान चोरी करने वाले दो युवकों को पेटरवार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवकों में चास के आदर्श कॉलोनी निवासी पंकज कुमार (31) व धमेश कुमार (31) शामिल हैं. दोनों को बीएस सिटी थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है. युवकों के पास से 15 अगस्त को सैंट्रो कार (जेएच09 एच-2913) से चुराया गया समान बरामद हुआ है.

उक्त कार बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 783/ए निवासी इफतेखार अहमद की है. मो अहमद कार से रात आठ बजे मॉल आये थे. रात 10 बजे जब वह मॉल से बाहर निकले तो कार का शीशा तोड़ कर कई समान चोरी किया जा चुका था. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी थी.

गिरफ्तार युवक पंकज ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी टाटा विक्टा (जेएच12बी-2380) से अपने दोस्त धमेश के साथ योजना बना कर 15 अगस्त की रात मॉल गया था. यहां सैंट्रो कार का शीशा तोड़ कर समान चोरी कर दोनों अपनी कार से चले गये. हालांकि चुराये गये बैग में केवल कागजात, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड आदि था. बैग में नकदी या अन्य कोई कीमती समान नहीं था. इसके बाद दूसरे दिन यानी 16 अगस्त को दोनों एक बार फिर चोरी की योजना बना कर रात के समय मॉल आये थे. मॉल के बाहर पार्किग स्थल पर एक कार की सीट पर बैग रखा हुआ मिला.

धमेश कार से कुछ दूरी पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. पंकज कार के पास गया और पिछला शीशा तोड़ दिया, लेकिन जोरदार आवाज के कारण स्थानीय लोगों ने दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया. पेटरवार की ओर भागने के क्रम में पेटरवार थाना की गश्ती दल ने विक्टा को रुकवा कर तलाशी ली तो बैग के अंदर कई तरह का समान मिला. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने पूरा मामला उगल दिया. पेटरवार थाना पुलिस ने दोनों युवकों को 17 अगस्त को बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें