बोकारो वासियों ने रविवार को केरल के लजीज व्यंजन का स्वाद चखा. मौका था ओणम लंच था. सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में ओणम लंच का आयोजन किया गया. ओणम लंच में दो दर्जन से अधिक व्यंजन बने थे.इसमें चावल, घी, दाल, अविचल, टोरन, काड़न, पचड़ी, खिचड़ी, सांभर, अदरक का आचार, नींबू का आचार, करैला का आचार, करैला फ्राई, पापड़, उपेरी, चक्रवर्ती, मौर्य (दही), केला, चीनी का खीर, गुड़ का खीर सहित अन्य प्रकार के लजीज व्यंजन शामिल थे.
श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल कमेटी के चेयरमैन सत्पालन, महासचिव शशि करात, उपाध्यक्ष राजमोहन व डी शशि कुमार, प्राचार्या एस लता मोहनन सहित स्कूल कमेटी के अन्य सदस्यों व स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने आगत अतिथियों की आगवानी की. उपस्थित लोगों ने एक -दूसरे को ‘हैप्पी ओणम’ के साथ बधाई दी. स्कूल कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षक -शिक्षिकाकेरल के पारंपरिक वेश-भूषा में आकर्षक दिख रहे थे. स्कूल परिसर में फूलों की रंगोली बनायी गयी थी.