23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की समीक्षा

बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह व अन्य आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की. इसमें बिंदुवार सभी विषयों में एक-एक कर समीक्षा की गयी. राष्ट्रीय ध्वज बांधने के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त : राष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से बांधने को उपायुक्त ने गंभरता पूर्वक […]

बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह व अन्य आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की. इसमें बिंदुवार सभी विषयों में एक-एक कर समीक्षा की गयी.
राष्ट्रीय ध्वज बांधने के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त : राष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से बांधने को उपायुक्त ने गंभरता पूर्वक लेते हुए इस कार्य के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. डीएवी स्कूल की छात्रएं मुख्य समारोह में राष्ट्रीय गान गायेंगी.
इसके लिए परिवहन पदाधिकारी को एक वाहन देने का निर्देश दिया गया. मुख्य अतिथियों को मुख्य समारोह स्थल तक उनके आवास से स्कॉट करने व आउट राइडर की जिम्मेवारी पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को सौंपी गयी.
सिविल सर्जन को एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया. सलामी गारद के लिए पूर्वाभ्यास जारी है, 13 अगस्त को इसका अंतिम निरीक्षण किया जायेगा. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार, डीइओ महीप कुमार सिंह व डीएसइ वीणा कुमारी, डीपीआरओ रवि कुमार, एनडीसी कृष्ण कुमार, बीएसएल के पदाधिकारी व जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
14 सांस्कृतिक दल लेंगे कार्यक्रम में भाग : संध्या को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में डीइओ महीप कुमार सिंह व डीएसइ वीणा कुमारी ने बताया : कार्यक्रम में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों का चयन कर लिया गया है. कुल 14 सांस्कृतिक दल कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रस्तुत किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों का समय मात्र 90 मिनट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें