बोकारो: प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.. बोकारो में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनकर तैयार है. पंडालों में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित हो चुकी है. गुरुवार को पंडाल के भीतर सीनरी को अंतिम टच दिया गया.
अब श्रद्धालुओं का इंतजार है. मां दुर्गा का पट सप्तमी 11 अक्तूबर शुक्रवार खुलेगा. भक्तों का इंतजार खत्म होगा. मां दुर्गा का दीदार होगा. गुरुवार को सिटी सेंटर सेक्टर-4, चक्की मोड़ सेक्टर-3 व बंग भारती सेक्टर-3 सहित कुछ स्थानों पर मां का पट खुला. माता का पट खुलते हीं यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बंग भारती सेक्टर-3 पंडाल का उद्घाटन बीएसएल के अधिशासी निदेशक पीएंड ए शितांशु प्रसाद व बोकारो विधायक सह पूजा कमेटी के अध्यक्ष समरेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
भारती सिंह, अंजन कांजीलाल मानस मुखर्जी, कल्याणी चटर्जी सहित बीएसएल के दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे. सिटी सेंटर सेक्टर-4 में पूजा पंडाल का उद्घाटन एसपी बोकारो कुलदीप द्विवेदी ने किया. कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव अरुण कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष राम कुमार शर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा सहित बाजार के दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे. सेक्टर-8 कालीबाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.