Advertisement
सात को होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन
वीडियो संवाद कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की ली जानकारी बोकारो : राज्य के निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने सोमवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार से पंचायत चुनाव की हो रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान आरक्षण से संबंधित प्रपत्र 2 व तीन की समीक्षा की. वहीं फोटोयुक्त मतदाता सूची के कार्यो की प्रगति […]
वीडियो संवाद कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की ली जानकारी
बोकारो : राज्य के निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने सोमवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार से पंचायत चुनाव की हो रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान आरक्षण से संबंधित प्रपत्र 2 व तीन की समीक्षा की. वहीं फोटोयुक्त मतदाता सूची के कार्यो की प्रगति प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.आयोग ने सात अगस्त के पूर्व गजट का प्रकाशन करने, सात अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित करने व आठ अगस्त को पंचायत स्तर पर आमसभा कर ग्रामीणों को मतदाता सूची सुनाने का निर्देश दिया. मतदाता सूची प्रारूप 19 अगस्त तक रहेगा.
कोई भी इस संबंध में संबंधित बीडीओ के पास आपत्ति दर्ज करा सकता हैं. वहीं बैलेट बॉक्स आदि की जानकारी ली. वीडियो संवाद के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार सात अगस्त को मतदाता सूची आदि मौजूद थे.
चार चरण में होगा चुनाव : जिले में चार चरण में पंचायत चुनाव होगा. चुनाव आयोग की स्वीकृति मिलनी अभी बाकी है.चार चरण में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने आयुक्त को बताया कि इस संबंध में डीसी व एसपी का संयुक्त रिपोर्ट भेजी गयी है. वीडियो संवाद के दौरान निर्वाचन आयुक्त ने इस संबंध में चर्चा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने भेजे गये रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement