बोकारो. नया मोड़ के पास बुधवार को सड़क हादसे में एक कोयला मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बीएस सिटी थाना क्षेत्र के एलएच, स्ट्रीट संख्या 13 निवासी बृजनंदन यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना बुधवार सुबह की है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मजदूर बृजनंदन यादव अहले सुबह साइकिल से दुगदा जा रहा था. जब वह नया मोड़ से आगे बढ़ा, तभी एक बारह चक्का ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चला कर बृजनंदन यादव को अपनी चपेट में ले लिया.
ट्रक से कुचलने के कारण मजदूर की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि ट्रक साइकिल में फंस कर रूक गया. हालांकि ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त का पोस्टर्माटम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया. दुर्घटना में शामिल ट्रक को भी जब्त कर बीएस सिटी थाना परिसर में रखा गया है.