घटना के समय दोनों महिलाओं के पति भी साथ में थे. पहली घटना सेक्टर चार एफ सूर्य मंदिर के पास हुई. दूसरी घटना सेक्टर चार आंबेडकर चौक के पास हुई है. सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 4028 निवासी बीएसएल अधिकारी एन विजय मोहन रात पौने आठ बजे अपनी पत्नी के साथ सेक्टर चार एफ में टहल रहे थे, जब पति-पत्नी सूर्य मंदिर के पास पहुंचे. इसी दौरान हीरो होंडा बाइक पर सवार एक युवक अचानक पीछे से आया और झपट्टा मार कर पत्नी के गले में मौजूद सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. उक्त चेन की कीमत 20 हजार रुपये बतायी गयी है.
Advertisement
सेक्टर 4 में दो महिलाओं से छीनी सोने की चेन
बोकारो: बोकारो में चेन स्नेचरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इस वजह से बोकारोवासी सहमे हुए हैं. हाल के दिनों में बदमाशों ने सरेआम कई घटनाओं को अंजाम दिया है. बुधवार को भी सेक्टर चार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक सवार एक बदमाश ने दो महिलाओं से सोने की चेन छीन […]
बोकारो: बोकारो में चेन स्नेचरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इस वजह से बोकारोवासी सहमे हुए हैं. हाल के दिनों में बदमाशों ने सरेआम कई घटनाओं को अंजाम दिया है. बुधवार को भी सेक्टर चार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक सवार एक बदमाश ने दो महिलाओं से सोने की चेन छीन ली.
घटना के बाद महिला बाइक से गिर कर जख्मी हुई : दूसरी घटना सेक्टर आठ ए, स्ट्रीट संख्या 01, आवास संख्या 1003 निवासी सरोज कुमार की पत्नी के साथ हुई है. सरोज कुमार शाम के समय अपनी व दो छोटी-छोटी बच्ची को लेकर सिटी सेंटर आये थे. यहां से घूम कर वह बाइक से सेक्टर चार चर्च के रास्ते घर लौट रहे थे. बाइक जब आंबेडकर चौक के निकट पहुंची, इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक पीछे से आया. पत्नी के गले में मौजूद सोना का चेन झपट्टा मारकर छीन फरार हो गया. चेन छीनने के कारण सरोज की पत्नी बाइक से गिर गयी. उसके सिर व हाथ में चोट लगी है. घायल पत्नी को लेकर सरोज बोकारो जेनरल अस्पताल गये, यहां पत्नी को भरती कराने के बाद सेक्टर चार थाना को घटना की सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement