मौके पर दूसरे दिन भी अंचल अमीन भगवान दास चौधरी ने सड़क की दोनों ओर सीमांकन किया़ सीओ ने कहा कि जैनामोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापारी व खुदरा व फूटकर विक्रेता मदद कऱे.
बेरमो एसडीएम रमेश घोलप ने कहा कि प्रशासन वैकल्पिक जगह पर दुकान देने को सोच रहा है. एक बार अतिक्रमण हटाने के बावजूद अगर दुबारा किसी ने जमीन का अतिक्रमण किया तो बख्शा नहीं जायेगा, उनके विरुद्घ कार्रवाई तय है़.