चास/बोकारो: मंगलवार की सुबह पौने बारह बजे जैसे ही उपायुक्त उमा शंकर सिंह अपने दल बल (एलआरडीसी – संदीप कुमार, स्टेनो मुकेश) के साथ चास अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक सहित कर्मचारी हक्का-बक्का रह गये.
किसी को नहीं सूझ रहा था क्या करें, क्या कहें. उपायुक्त अस्पताल में प्रवेश करते ही सामने पड़े मरीजों के लिए लगायी गयी कुर्सी पर बैठ गये. इस दौरान डीसी ने सीएस को निर्देश दिया कि लंबे समय से जमे कर्मियों की सूची स्थापना समिति की बैठक में रखें. शीघ्र उनका तबादला किया जाये.
इसके साथ ही सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीके सिंह, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा अस्पताल पहुंचे. पत्रकारों से डीसी ने कहा : अस्पताल की स्थिति ठीक नहीं है. इसे ठीक करेंगे व दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. मौके पर डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डॉ एचके मिश्र, डॉ जेके सिंह, डॉ रवि शेखर, डॉ दत्ता सहित दर्जन भर कर्मचारी मौजूद थे.